
दरभंगा : दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक शोएब अहमद खान, चेयरमैन तुफैल अहमद खान, उपनिदेशक माज शोएब खान, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा एवं उप- प्रधानाचार्य मोहम्मद अली अन्दलिब के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडोत्तोलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से एक देश का अपना संविधान होता है, उसी तरह हमारे स्कूल के भी कुछ नियम हैं। इन नियमों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार, हमारे देश के संविधान का महत्व, लोकतंत्र, कानून, कर्तव्य की समझ और सभी सदस्यों में ईमानदारी, मानवता एवं नैतिकता के गुण का अनुपालन आदि शामिल हैं। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, काव्य पाठ, अभिभाषण, झांकी-नृत्य आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सांस्कृतिक परंपरा को निभाने एवं सभी देशभक्त शहीदों को नमन करते हुए अपने जीवन में प्रेरणा लेने का संदेश दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन उप-प्रधानाचार्य मोहम्मद अली अन्दलिब द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
