डेस्क: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर आज, सोमवार 26 जनवरी को भारतीय शेयर बाजारों में ट्रेडिंग नहीं होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही आज बंद हैं। आज के दिन सभी मार्केट सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं हो रही है। इसमें इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट शामिल हैं।
MCX में भी नहीं होगी ट्रेडिंग
इसके अलावा, 26 जनवरी 2026 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी पूरी तरह बंद रहेगा। MCX पर सुबह और शाम, दोनों सत्रों में कोई कारोबार नहीं होगा। लंबे वीकेंड के बाद शेयर बाजार में कारोबार मंगलवार, 27 जनवरी से फिर शुरू होगा। NSE और BSE द्वारा जारी 2026 के ट्रेडिंग कैलेंडर के अनुसार, 26 जनवरी इस साल शेयर बाजार की 16 निर्धारित छुट्टियों में से एक है। इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश शामिल नहीं हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल?
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। अदाणी ग्रुप के शेयरों, इटरनल और इंडिगो में कमजोरी के चलते बाजार पर दबाव बना रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 769.67 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 81,537.7 पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी50 241.25 अंकों यानी 0.95 फीसदी टूटकर 25,048.65 पर बंद हुआ था।
