दरभंगा : दिग्घी तालाब पश्चिम स्थित मिश्रा टोला काली मंदिर परिसर में स्थापित सूर्य मंदिर में अचला सप्तमी के पावन अवसर पर कल सूर्य पूजन उत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मग ब्राह्मण (शकद्वीपीय ब्राह्मण) समाज द्वारा भगवान सूर्य की विशेष उपासना की गई।
अचला सप्तमी के दिन यह पूजा संपूर्ण भारतवर्ष में मग ब्राह्मणों द्वारा की जाती है, जिसका विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, भजन-कीर्तन एवं विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के अंत में परंपरा के अनुसार बिना नमक का सामूहिक भोज आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पूजा के आयोजक पंडित रंगनाथ मिश्र (हरिहर जी) ने बताया कि इस वर्ष सूर्य पूजन की यह 126वीं कड़ी थी। उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर की स्थापना स्वर्गीय वैद्य श्रीधर मिश्र जी द्वारा की गई थी, जो सूर्य उपासना के प्रति गहरी आस्था रखते थे। पूजा का संपूर्ण विधि-विधान पंडित राजेंद्र प्रसाद मिश्र जी द्वारा संपन्न कराया गया।
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य से सुख-समृद्धि, आरोग्य एवं समाज के कल्याण की कामना की। अचला सप्तमी के इस पावन अवसर पर सूर्य मंदिर में श्रद्धा, परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
