
दरभंगा। रैपिड एक्शन फोर्स एवं लहेरियासराय थाना के संयुक्त नेतृत्व में शांतिपुर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार सहित विभिन्न आसपास की जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स 114 बीएन मूर्ति विसर्जन को लेकर बताए गए स्थल पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष, अमित कुमार एवं रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट राघवेंद्र के नेतृत्व में मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गस्ती लगातार की जा रही थी। देर शाम तक शांति व्यवस्था के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न कराया गया। जिसमें थाना क्षेत्रवासियों एवं पूजा समितियां जिला शांति समिति के सदस्यों एवं समाज के लोगों का पूरा सहयोग अहम योगदान, सहयोग रहा है।