
दरभंगा। शुक्रवार की देर शाम उर्दू बाजार में दरभंगा नगर निगम द्वारा व महापौर के प्रयास से बनाए गए नवनिर्मित उर्दू बाजार चौक का महापौर, अंजुम आरा, उप महापौर, नाजिया हसन व अन्य ने उर्दू बाजार चौक का उद्घाटन किया। महानगरों की तर्ज पर उर्दू बाजार चौक बनाया गया है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी, जिस तरह से हाजीपुर में केला मशहुर है वहा का केला और मुजफ्फरपुर की लीची मशहूर है वहा शहर लीची बनाया गया है। उसी तरह से दरभंगा का मालदा आम भी बहुत मशहुर है। हाजीपुर का केला और मुजफ्फरपुर की लीची के साथ अब दरभंगा का मालदा आम बनाए गए है। मौके पर महापौर, अंजुम आरा ने कहा यहाँ एक पुराना कुआ भी है जिसके ऊपर आम बनाए गए साथ में झरना और रंग बिरंगी लाइट से यह चौक जगमग कर रहा है। यहा कभी कचरा कुरा का अम्बार लगा रहता था अब इस चौक का जीर्णोद्धार होने के बाद बहुत खूबसूरत लग रहा है।
वार्ड 13 के पार्षद,राजीव कुमार ने कहा सड़क और नाला तो हमेशा बनते रहते हैं हम नए लोग चुनकर जब निगम में आए हैं तो हमारा प्रयास है शहर में अन्य जगहों के चौक चौराहा की सुंदरता के लिए प्रयास किया जाएगा। जिसमें महापौर अंजुम आरा का पूरा सहयोग मिल रहा है शहर के विभिन्न चौक चौराहा की शौंदरीकरण कराई जाएगी। पूर्व पार्षद, डब्बू खान ने कहा जिस तरह से महानगरो में जैसे दिल्ली मुंबई कोलकाता व अन्य बड़े शहरों में देखने को मिलते है। वैसे ही बनाने की कोशिश की गई है। चौक चौराहे सुंदर बने होते है झरना, लाइट लगी होती है उसी के तर्ज पर बनाया गया है। इस अवसर पर महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन, पूर्व पार्षद सह समाजसेवी डब्बू खान,वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार, वार्ड 37 के पार्षद मो रियासत अली, वार्ड 25 के पार्षद मो फिरोज आलम, वार्ड 24 मो खलिकुज्जमा ऊर्फ पप्पू सरदार, सहित कई अन्य पार्षदगण एवं समाजसेवीयों की मौजूदगी में उदघाटन किया गया। मौके पर अतिथियों का मिथिला की परम्परा के अनुसार पाग, चादर व माला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। नगर निगम से अभियंता ई. जीतेन्द्र कुमार, फिरोज खान, मो फैसल व इस अवसर पर जहाँगीर कुरैशी, मौलाना खालिद रजा, हसनैन बाबा, रेयाज खान खादरी, मो टिंकू , सहित आसपास व शहर के विभिन्न जगहों से आए गन्यमान्य लोग मौजूद रहे।