मनोरंजन

90s के इस स्टार ने ठुकराया तंबाकू का विज्ञापन, 40 करोड़ ऑफर होने के बावजूद कहा NO, बोले- ‘परिवार पर…’

डेस्क: बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने तंबाकू के विज्ञापन किए हैं। कई को इन विज्ञापनों के चलते आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा, काफी बहस भी हुई। हालांकि, इन विज्ञापनों के लिए कलाकारों को मोटी रकम भी मिलती है, लेकिन लोगों का कहना है कि स्टार्स पब्लिक फिगर होते हैं, इसलिए उन्हें ऐसे विज्ञापन करने से बचना चाहिए, जो युवाओं या समाज पर गलत असर डालते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक स्टार तंबाकू का एड और 40 करोड़ की भारी-भरकम रकम ठुकरा चुके हैं। हम बात कर रहे हैं सुनील शेट्टी की, जिन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें एक तंबाकू का विज्ञापन ऑफर हुआ था, इस विज्ञापन के लिए उन्हें 40 करोड़ मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने इस विज्ञापन को करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह ऐसी चीजों को प्रमोट नहीं करेंगे, जिस पर उनका खुद का यकीन नहीं है।

सुनील शेट्टी ने ठुकराया तंबाकू का विज्ञापन

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के उनस स्टार्स में से हैं, जिन्होंने कभी तंबाकू जैसे ब्रांड्स को प्रमोट नहीं किया। उन्होंने हाल ही में PeepingMoon के साथ इस पर बात की और उस वजह का भी खुलासा किया, जिसके चलते उन्होंने तंबाकू के विज्ञापन को करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं अपनी सेहत को लेकर आभारी हूं। मेरे शरीर ने ही मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया है। अगर मैं अपने शरीर को पूजा स्थली न समझूं तो ये खुद के साथ नाइंसाफी होगी। मैं सिनेमा में रिलेवेंट रहूं या न रहूं, लेकिन फिर भी मुझे 17-18 साल के बच्चे इतना प्यार, सम्मान देते हैं। ये वाकई कमाल की बात है।’

तंबाकू के विज्ञापन के लिए ऑफर हुए थे 40 करोड़

सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें एक तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन ऑफर हुआ था, जिसके लिए उन्हें 40 करोड़ मिल रहे थे। उन्होंने कहा – ‘मुझे तंबाकू का विज्ञापन करने के लिए 40 करोड़ ऑफर हुए थे। लेकिन, मैंने उन्हें कहा- तुम्हें क्या लगता है, मैं इसमें फंस जाऊंगा? मैं नहीं फंसने वाला। उस दौरान शायद पैसों की जरूरत थी, लेकिन नहीं। मैं उन चीजों को प्रमोट नहीं करूंगा, जिन पर मेरा यकीन नहीं है। ये सिर्फ मेरे ऊपर नहीं, मेरे बच्चों अहान, अथिया, राहुल सब पर दाग लगा देगा। इसके बाद से मुझे अब तक ऐसा विज्ञापन ऑफर ही नहीं किया।’

ट्रोलिंग के शिकार हो चुके हैं एक्टर

बता दें, बॉलीवुड में कई स्टार हैं जो तंबाकू का विज्ञापन करने के लिए जमकर ट्रोल हो चुके हैं। इनमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी शुमार है। उन्हें एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस का कहना था कि उन्हें ऐसा विज्ञापन नहीं करना चाहिए था। अजय देवगन भी ट्रोल्स के निशाने पर थे। जहां अजय देवगन ने ट्रोल्स को इग्नोर कर दिया तो वहीं अक्षय ने अपने फैंस से माफी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *