मनोरंजन

रेस में भारत की फिल्म ‘होमबाउंड’, जानें कब और कहां देखें LIVE

डेस्क: ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन का इंतजार अब खत्म होने वाला है और दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों की निगाहें एकेडमी अवॉर्ड्स की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हुई हैं। 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा आज की जाएगी, जिसमें यह साफ हो जाएगा कि इस साल सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान की दौड़ में कौन-कौन सी फिल्में और कलाकार शामिल हैं। इस बार भारत के लिए भी यह मौका बेहद खास है, क्योंकि भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’ इंटरनेशनल कैटेगरी में मजबूती से रेस में बनी हुई है। इस साल के ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा हॉलीवुड एक्टर्स डेनिएल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन करेंगे। वे उन शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों और परफॉर्मेंस के नाम सामने लाएंगे, जो ऑस्कर 2026 के लिए फाइनल नॉमिनेशन हासिल करेंगी। यह अनाउंसमेंट अवॉर्ड सीजन की औपचारिक शुरुआत मानी जाती है और इसी के साथ यह तय हो जाता है कि किन फिल्मों और कलाकारों का दबदबा इस साल देखने को मिलेगा।

भारत में ऑस्कर 2026 नॉमिनेशन कब और कहां देखें

भारतीय दर्शक ऑस्कर 2026 नॉमिनेशन को गुरुवार शाम 7:00 बजे पर लाइव देख सकते हैं। यह घोषणा एकेडमी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म Oscar.com और Oscar.org पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके अलावा दर्शक इसे Facebook, YouTube और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव देख सकेंगे, जिससे मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। एकेडमी के अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के अलावा ऑस्कर नॉमिनेशन की लाइव स्ट्रीमिंग डिजवी प्लस, Hulu, ABC News Live और ABC के गुड मॉर्निंग अमेरिका पर भी उपलब्ध होगी। डेनिएल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन लॉस एंजिल्स के प्रतिष्ठित सैमुअल गोल्डविन थिएटर से नॉमिनेशन की घोषणा करेंगे, जहां से हर साल ऑस्कर सीजन की सबसे अहम शुरुआत होती है।

ऑस्कर रेस में आगे बढ़ी भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’

भारतीय सिनेमा के लिए इस साल एक बड़ी उपलब्धि यह है कि फिल्म ‘होमबाउंड’ 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में वोटिंग के अगले राउंड तक पहुंच चुकी है। यह अपने आप में एक बड़ा संकेत है कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है और उसके नॉमिनेशन की संभावनाएं बनी हुई हैं। ‘होमबाउंड’ के अलावा कई भारतीय फिल्मों ने भी ऑस्कर की शुरुआती सूचियों में जगह बनाई है। ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और टूरिस्ट फैमिली जैसी फिल्मों के नाम बेस्ट पिक्चर रिमाइंडर लिस्ट में शामिल हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि इनमें से कौन-सी फिल्में फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में जगह बना पाती हैं।

बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में कड़ी टक्कर

इस साल बेस्ट पिक्चर की रेस भी बेहद दिलचस्प मानी जा रही है। इंटरनेशनल लेवल पर ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’, ‘हैमनेट’, ‘सिनर्स’, ‘फ्रैंकेंस्टीन’ और ‘मार्टी सुप्रीम’ जैसी चर्चित फिल्में इस कैटेगरी की मजबूत दावेदार हैं। इन फिल्मों ने पहले ही क्रिटिक्स और अवॉर्ड सर्किट में खास पहचान बना ली है।

कैटेगरी और नया इतिहास

ऑस्कर 2026 समारोह में कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। यह भव्य समारोह 16 मार्च 2026 को हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा। इस साल ऑस्कर इतिहास में एक नया अध्याय भी जुड़ने जा रहा है, क्योंकि पहली बार बेस्ट कास्टिंग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया जाएगा। इस नई कैटेगरी के जरिए उन कास्टिंग डायरेक्टर्स के योगदान को सम्मानित किया जाएगा, जिनकी मेहनत यादगार फिल्मों के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *