
राज दरभंगा के अंतिम महाराजा डॉ. सर कामेश्वर की पत्नि व अंतिम महारानी कामसुन्दरी साहिबा के
श्राद्धकर्म में उमर पड़ा जन सैलाब
दरभंगा। दरभंगा राज के अंतिम महाराजाधिराज डॉ. सर कामेश्वर
सिंह की धर्मपत्नी व अंतिम महारानी महारानी अधिरानी कामसुन्दरी साहिबा 94 वर्षीया का निधन पिछले दिनों 12 जनवरी को हो गया था 21 जनवरी को एकादशा में हजारों हजार की संख्या में लोगो ने भाग लिया और 22 जनवरी गुरुवार को द्वादशा का कर्म होगा। महाराजा कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह से उनके आवास पर मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महारानी अधिरानी कामसुंदरी साहिबा के श्राद्धकर्म में शामिल होने गुरुवार को दरभंगा पहुंचेंगे। राज्यपाल भवन से जारी
सूचना के अनुसार राज्यपाल गुरुवार सुबह 10:45 बजे राज्य सरकार के
विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वे सीधे महाराजाधिराज डॉ. सर
कामेश्वर सिंह के निवास कल्याणी
भवन पहुंचेंगे। दिवंगत महारानी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर राज्यपाल पूर्वाह्न 11:30 बजे कल्याणी निवास से वापस एयरपोर्ट के लिए और विशेष प्लैन से पटना के लिए रबाना होंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल कल्याणी निवास में करीब आधा घंटा रुकेंगे। राज्यपाल के आगमन की सूचना मिलते ही राज परिवार सहित जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए है। महारानी के श्राद्धकर्म में करेंगे शिरकत, कल्याणी निवास में लगभग आधा घंटा रुकेंगे। इस अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में वीवीआईपी सहित गणमान्य और आम आदमी के पहुंचने की संभावना है। जिसे लेकर दरभंगा राज परिवार की ओर से पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के दरभंगा कल्याणी निवास में आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व तैयारी की जानकारी लेने पहुंचे दरभंगा जिलाधिकारी, कौशल कुमार और एसएसपी दरभंगा, जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी आयोजकों से जानकारी लेते हुए।