डेस्क : फ्रांस की राजधानी पेरिस की एक अदालत ने गुरुवार को एक पाकिस्तानी शख्स को 30 साल की जेल की सजा सुनाई है। जहीर महमूद (29 वर्ष) ने साल 2020 में मशहूर फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका ‘चार्ली एब्दो’ के पूर्व ऑफिस के बाहर चाकू से दो लोगों की हत्या करने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी मूल का यह व्यक्ति 2019 में अवैध रूप से फ्रांस पहुंचा था। महमूद ने यह समझकर हमला किया कि पत्रिका का ऑफिस अभी भी उसी बिल्डिंग में है। बता दें कि करीब दस साल पहले पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापने की वजह से मुस्लिम आतंकियों ने पत्रिका को निशाना बनाया था। जबकि, 2015 में अल-कायदा से जुड़े दो नकाबपोश बंदूकधारियों के हमले के बाद पत्रिका ने अपना ऑफिस बदल लिया था। इस हमले में पत्रिका के संपादकीय विभाग के 8 कर्मियों सहित 12 लोगों की मौत हुई थी।