Darbhanga बिहार रोजगार स्थानीय

13 सूत्री माँग को लेकर बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ ऐक्टू के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया  जिलाधिकारी दरभंगा के समक्ष 

 

दरभंगा (आई ए खान): बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ ऐक्टू के राज्य संघ के आह्वान पर दरभंगा जिला की विद्यालय रसोईया ने अपनी 13 सूत्री माँग रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा, 3300₹ को बढ़ाकर 10 हजार मासिक मानदेय, रिटायर मेंट पर समाजिक सुरक्षा के तहत 3 हजार पेंशन, ड्रेस, और मजदूरों को मालिक का गुलाम बनाने वाली चार श्रम कोड को रद्द करने, रसोइयों का वकाया भुगतान देने आदि के समर्थन में संघ के जिला सचिव सुरेंदर पासवान, जिला अध्यक्ष शोभा देवी, और नीलम देवी के संयुक्त नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी दरभंगा के समक्ष दिया गया ।

धरना को सबोधित करते हुए ऐक्टू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने कहा विद्यालय में काम करने वाली रसोईया जो समाज के सबसे कमजोर वर्ग की होता है और खास वात अधिकतर महिला है और पटना दिल्ली की सरकार महिला शास्क्ति की दाबा करता है लेकिन इन गरीब महिला को न्युनतम मजदूरी भी नहीं दे रहा है जो कुछ भी एक छोटी रकम काम के बदले दिया जाता है वह भी समय पर नहीं दिया जाता है, आर्थिक तंगहाली के कारण आधुनिक गुलामी मे जीने को मजबूर है।

धरना को संबोधित करते हुए सुरेंद्र पासवान ने कहा सरकार को रसोईया को काम का वाजीव मजदूरी नहीं दिया जा रहा है, मजदूरों के अधिकार पर हमला के लिए केंद्र सरकार चार श्रम कोड को साधिसूचित कर दिया है जिसके खिलाफ 12 फरवरी को दरभंगा में भी रसोईया बड़ी संख्या में सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी सभा को खेग्रामस नेता सत्य नारायण पासवान पप्पू, शोभा देवी, नीलम देवी, रेणु देवी, रूपा देवी आदि ने सम्बोधित किया आज धरना में दर्जनों रसोईया ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *