जीवन का सबसे बड़ा धन वही है जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ला सके : मो. जावेद इक़बाल
मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से एहसास फाउंडेशन द्वारा मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण का व्यापक अभियान चलाया गया. इस मानवीय पहल के तहत मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, देवी मंदिर, गरीबस्थान, रामदयालु नगर, बैरिया बस स्टैंड, चांदनी चौक, भगवानपुर, मोतीझील, जवाहरलाल रोड एवं टाउन थाना क्षेत्र जैसे कई इलाकों में रहने वाले बेसहारा और गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए.

कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ़ झलकता नजर आया. इस अवसर पर एहसास फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव मोहम्मद जावेद इक़बाल ने कहा कि संस्था का निरंतर प्रयास है कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुँचकर उन्हें इस भीषण ठंड में राहत प्रदान की जाए. उन्होंने बताया कि एहसास फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्यरत है तथा भविष्य में ऐसे स्कूल और अस्पताल स्थापित करने का लक्ष्य रखती है, जहाँ गरीब और अमीर— दोनों को किफायती दरों पर बेहतर शिक्षा और इलाज उपलब्ध हो सके. उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि हर आदमी अपने आसपास के गरीबों और जरूरतमंदों का ख्याल रख ले तो इंसानियत कभी नहीं मरेगी, हमेशा जिंदा रहेगी. जीवन का सबसे बड़ा धन वही है जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ला सके.

इस सेवा अभियान को सफल बनाने में फाउंडेशन के सलाहकार मोहम्मद तौसीफ रज़ा एवं कार्यक्रम निदेशक मोहम्मद मुजाहिद आलम का विशेष योगदान रहा जो लगातार इस सामाजिक दायित्व को आगे बढ़ाने में लगे हैं.

एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद, उप-सचिव नुसरत बानो जूही, उपाध्यक्ष मोहम्मद क़ासिद अज़ीज़, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अमानुल्लाह सहित संस्था की पूरी टीम ने कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.

कड़ाके की ठंड में घरों से निकलकर सेवा कार्य में जुटे फाउंडेशन के समर्पित सदस्यों- सूरज, रोहित, तबरेज़, एजाज़ साहब एवं इश्तियाक साहब का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा. एहसास फाउंडेशन ने सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.


