डेस्क:नोएडा सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन साइट पर जलभराव वाले गड्ढे में कार गिरने से हुई 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाया है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण ने एक जूनियर इंजीनियर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं और कई अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। नोएडा अथॉरिटी ने कहा कि उसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, लोकेश एम, ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है और नोएडा ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार को तुरंत नौकरी से निकालने का निर्देश दिया है।
