डेस्क : ध्रुवराज ने छह महीने पहले ही लव मैरिज की थी. ध्रुवराज को इंस्टाग्राम पर प्रीति नाम की लड़की के साथ प्यार हुआ था. इसने जिद कर प्रीति से शादी की थी.
अब मृत युवक के परिवार कहना है कि पत्नी की डिमांड पूरा न कर पाने के कारण उसको मौत हुई है. शादी के बाद लड़की महंगे कपड़े, शॉपिंग, घूमने-फिरने और बाहर खाने की जिद करती थी, जबकि ध्रुवराज की आमदनी सीमित थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगे. इस बात से तंग आकर ध्रुवराज ने आत्महत्या कर ली.
