डेस्क :आईपैक छापेमारी मामले में ममता बनर्जी के खिलाफ दाखिल ईडी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ईडी ने आईपैक में रेड के दौरान ममता बनर्जी पर दखल अंदाजी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। याचिका में सीएम ममता बनर्जी, राज्य के डीजीपी राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार को पक्षकार बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि छापेमारी के वक्त सीएम ममता बनर्जी वहां खुद आई और फिर कथित तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज की फाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अपने साथ ले गई। ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पश्चिम बंगाल में एक चौंकाने वाले पैटर्न का आरोप लगाया, जहां मुख्यमंत्री और शीर्ष पुलिस अधिकारी तलाशी अभियानों के दौरान परिसर में घुस गए और कोयला तस्करी घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत जब्त कर लिए।
