स्थानीय

23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आक्रोश महारैली से कोईरी समाज भरेगा हुंकार : नागमणि कुशवाहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री बिहार के विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर महारैली में आने का कर रहे आह्वान

दरभंगा (नासिर हुसैन)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में कोईरी समाज के बीच घूम-घूमकर संपर्क कर रहे हैं। वह पटना के गांधी मैदान में आगामी 23 फ़रवरी को होनेवाली कोईरी आक्रोश महारैली के लिए समाज के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वह मधुबनी के पिपरा होते हुए दरभंगा के बाजार समिति स्थित कोठिया गांव में व्याख्यानंद प्रसाद महतो के आवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने कहा कि वह बीते 15 अक्टूबर से राज्य के प्रत्येक प्रखंड एवं गांव-गांव में लोगो के साथ बैठक कर रहे हैं और पटना में होनेवाले कार्यक्रम को लेकर लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा कराई गई जातीय जनगणना को गलत बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने नीति बनाई है- जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी, लेकिन जातीय जनगणना गलत ढंग से हुई है। कोईरी जाति 12 प्रतिशत है, लेकिन उसे गलत तरह से पेश करते हुए 4 प्रतिशत दिखाया गया है। इससे कोईरी समाज का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कोईरी समाज स्वागत समिति बिहार प्रदेश के नेतृत्व में कोईरी आकोश महारैली आगामी 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगी। उन्होंने समाज के लोगों से महारैली को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में इसमें भागीदारी की अपील की।

नागमणि कुशवाहा के साथ कल्पना सिंह कुशवाहा, मो. नदीम, शंभू सिंह कुशवाहा, अजीत सिंह यादव एवं सूर्यदेव प्रसाद सिंह भी इस आमंत्रण यात्रा में शरीक हैं। बाजार समिति, कोठिया में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्यानंद प्रसाद महतो ने की। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद अगला पड़ाव पूर्णिया और कटिहार होगा। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रामनरेश सिंह, कुमुद रंजन, सुजीत कुमार, मनीष आनंद, राजा ठाकुर, सुभाष कुमार एवं हुसैन मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *