डेस्क : साल 2014 में परीक्षा आयोजित करने के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आठ साल बाद अब जाकर प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. नतीजों की घोषणा बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/06060114260622.pdf पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि पिछले आठ साल से परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र 28 जून 2022 को आंदोलन करने वाले थे. उससे एक दिन पहले ही बीएसएससी ने परिणाम की घोषणा कर दी. बीएसएससी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में कुल 11329 उम्मीदवार पास हुए हैं. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.