अंतरराष्ट्रीय

आतंकी हमले की साजिश ! पाकिस्तान में ISIS के नए आतंकियों की हो रही भर्ती, तालिबान ने किया बड़ा खुलासा

डेस्क : तालिबान ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के नए भर्ती हुए सदस्य एशियाई और यूरोपीय देशों से पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्रों में पहुँच रहे हैंं. ये आतंकी कराची और इस्लामाबाद हवाई अड्डों के रास्ते इन क्षेत्रों तक आ रहे हैं, जहाँ उन्हें प्रशिक्षण, फंडिंग और प्रोपेगैंडा फैलाने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

तालिबान के सुरक्षा और छानबीन आयोग के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में अफगानिस्तान में उन्होंने आतंकवादी संगठनों के कई नेटवर्क को खत्म किया है. तालिबान ने दावा किया है कि कई बड़े आतंकवादी नेता और उनके विदेशी सहयोगी या तो मारे जा चुके हैं या हिरासत में लिए गए हैं. इसके बावजूद, ISIS जैसे संगठन पड़ोसी देशों में पुनर्गठन (Regrouping) कर रहे हैं.

तालिबान का कहना है कि ISIS को बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ खास इलाकों में छुपने का मौका दिया जा रहा है. यहां उन्हें नए सदस्यों की भर्ती, प्रशिक्षण शिविर, फंडिंग, और अन्य प्रकार की मदद दी जा रही है. इन आतंकियों को एशियाई और यूरोपीय देशों से लाकर इन इलाकों में शरण दी जाती है. कराची और इस्लामाबाद हवाई अड्डे इनके मुख्य प्रवेश मार्ग हैं.

तालिबान के मुताबिक, ISIS और उनके समर्थक अफगानिस्तान में पहले से कायम शांति और स्थिरता को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ये साजिशकर्ता देश में डर और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और विदेशी निवेशकों को डराने का प्रयास हो रहा है.
इनके मुख्य उद्देश्य में इस्लामी शरिया कानून के क्रियान्वयन को रोकना शामिल है.

तालिबान ने यह भी बताया कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने ISIS द्वारा किए गए कई हमलों को विफल किया है. इन हमलों की योजना अधिकतर अफगानिस्तान के बाहर बनाई गई थी. उन्होंने दावा किया कि इन हमलों में शामिल कई विदेशी नागरिक, खासकर पाकिस्तान और ताजिकिस्तान के लोग थे.

तालिबान ने संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे आतंकियों को क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उनका कहना है कि अफगानिस्तान की शांति और सुरक्षा को खत्म करने की इन साजिशों के पीछे विदेशी ताकतें भी हो सकती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *