मनोरंजन

6 साल की उम्र में जूही चावला को किया था प्रपोज, चाइल्ड आर्टिस्ट बन कमाया नाम, अब फिर धांसू कमबैक को तैयार

 डेस्क: एक्टर इमरान खान, जो 13 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह इन दिनों अपने बॉलीवुड कमबैक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन वह हर बार अपने जन्मदिन पर एक ही बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं और इसका कनेक्शन जूही चावला से है, जिन्होंने आमिर खान के साथ कई यादगार फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने एक बार आमिर के भतीजे इमरान खान के जन्मदिन पर उन्हें एक मजेदार थ्रोबैक के साथ विश किया था। उन्होंने बताया कि बेबी इमरान ने एक्ट्रेस को तब प्रपोज किया था, जब वह सिर्फ 6 साल के थे।

इमरान खान ने जूही को किया था प्रपोज

जूही ने इंस्टाग्राम पर यह याद पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इमरान ने मुझे तब प्रपोज किया था जब वह 6 साल के थे..!!!! हीरे की पहचान तब से है उसमें…! मेरे सबसे छोटे बॉयफ्रेंड को हैप्पी हैप्पी बर्थडे!!!! इमरान, तुम्हारे लिए 100 पेड़।’

इमरान खान की आखिरी फिल्म

इमरान, जो सुपरस्टार आमिर खान के भतीजे भी हैं। उन्हें पहली बार ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखे थे। उन्होंने ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक्टर के नाम ‘लक’, ‘आई हेट लव स्टोरीज़’, ‘ब्रेक के बाद’, ‘डेल्ही बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘एक मैं और एक तू’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ जैसी फिल्में हैं। एक्टर को आखिरी बार 2015 में फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था, जिसमें कंगना रनौत भी लीड रोल में थीं।

इमरान खान 11 साल बाद करेंगे बॉलीवुड में कमबैक

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से 11 साल का ब्रेक लिया था। अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत सोच-समझकर काम करने वाले एक्टर, हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है और फिल्म में इमरान के शामिल होने से उनके फैंस के बीच पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है। इमरान ने ही वीर को अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में कैमियो के लिए अप्रोच किया था। इमरान खान ने अपनी पिछली फिल्म कट्टी बट्टी के बाद लाइमलाइट से ब्रेक ले लिया था। वह अब हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस से वापसी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *