अन्य उत्तर प्रदेश

कानपुर : 4 माह से लापता व्यवसायी की पत्नी का कंकाल DM कंपाउंड से बरामद

डेस्क : यूपी के कानपुर में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। जनपद के सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले अगवा कारोबारी की पत्नी का कंकाल देर रात वीआईपी रोड पर ऑफिसर्स क्लब परिसर के अंदर खुदाई के बाद बरामद किया गया। महिला को अगवा करने के आरोपी जिम ट्रेनर को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून से लापता है। वो रोज की तरह ग्रीन पार्क के पास स्थित जिम गई थी। उसके बाद से नहीं लौटी है। राहुल ने आशंका जताई थी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी पत्नी को अगवा कर लिया। वो पैसे जेवरात लेकर फरार हो गया।

मृतका के पति राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मृतका के पति ने आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था। पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

कारोबारी की पत्नी एकता की हत्या के पीछे की वजह लाखों की वह नकदी और जेवर भी हो सकते हैं, जिन्हें लेकर ही वह चार माह पूर्व गायब हुई थी। उस वक्त भी पति राहुल ने जेवर-नकदी के कारण पत्नी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई थी। इसके अलावा पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं एकता जिम ट्रेनर विमल का साथ छोड़कर वापस तो नहीं लौटना चाहती।

पुलिस की पूछताछ में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने बताया कि उसने एकता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने शव को डीएम कंपाउंड में गाड़ दिया है। यह सुनते ही देर रात पुलिस की टीम फोरेंसिक टीम के साथ डीएम कंपाउंड पहुंची और विमल की बताई जगह पर खुदाई की गई। खुदाई के बाद महिला का कंकाल बरामद हुआ जो पूरी तरह गल चुका था। कंकाल को फोरेंसिक की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

राहुल गुप्ता सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच में तेजी आयेगी। पुलिस जल्द ही हत्याकांड की वजह का खुलासा करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *