
दरभंगा। दरभंगा स्टेशन रोड दुकानदार संघ दरभंगा ने 4 सूत्री मांगों को लेकर दरभंगा स्टेशन रोड से पैदल चलकर पहुंचे धरनास्थल लहेरियासराय, दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष संघ के अध्यक्ष, पुट्टू मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित धरना के माध्यम से स्टेशन रोड दुकानदार संघ ने अपनी मांगों को रखते हुए प्रमण्डलीय आयुक्त के पदाधिकारी से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौपा।
अध्यक्ष, पुट्टू मिश्रा ने कहा हमारी मांगो में दरभंगा स्टेशन से एकमी तक प्रस्तावित ऐलिवेटेड रोड निमार्ण कार्य प्रारंभ से पूर्व प्रशासनिक स्तर पर मानवीय व संवैधानिक प्रक्रिया के तहत स्थानीय दुकानदारों की
समस्या के निदान हेतु आपसी समन्वय स्थापित की जाए, ऐलिवेटेड रोड निर्माण प्रयोजना को संशोधीत कर स्टेशन रोड स्थित म्युजीयम गुमती के पास से नीर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार ऐलिवेटेड रोड निर्माण के नाम पर दुकानदारों को विस्थापित करने से पूर्व पुनर्वास नीति के तहत बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाने की कार्यवाही पर रोक लगे दरभंगा स्टेशन से पश्चिम हराही तलाब के पुरब में बिहार सरकार की भूमि पर विस्थापित होने वाले दुकानदारों को स्थापित कर मॉर्केट का निर्माण कर दुकान आवंटित की जाए। इससे सरकार को राजस्व प्राप्ति के साथ एवं विस्थापित दुकानदारों को जीवन चलाने के रास्ते भी बनी रहेगी।
दरभंगा प्रमंडल आयुक्त के कार्यालय पर उनके पदाधिकारी से हुई वार्ता को संघ के अध्यक्ष पुट्टू मिश्रा ने दुकानदारो के लिए सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा इसके साथ ही एलिवेटेड सड़क के बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट 2, ब्रज शेन के साथ भी वार्ता हुई जिसमे दुकानदारो की समस्याओं से अवगत कराया गया। धरना पर संघ के मुख्य संरक्षक आर के दत्ता, सचिव, कारी गामी, कामरेड निरंजन सिंह, रामदुलारी देवी, विपिन कुमार दास, संतोष सिंन्हा, मो इमदादुल्लाह अंसारी, मो इफ्तेखार, मो बब्लू, मो बारीक, हरि शंकर गुप्ता सहित अन्य ने भाग लिया।