डेस्क: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने अब हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई है। इस कपल ने सबसे पहले शनिवार, 10 जनवरी को एक खूबसूरत क्रिश्चियन व्हाइट वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी। इसके बाद अगले दिन, 11 जनवरी को कपल ने अपने दोस्त और परिवार की मौजूदगी में पारंपरिक तौर तरीकों से सात फेरे लिए। कृति सेनन की बहन की शादी के ज्यादातर रस्मों को सीक्रेट रखा गया था। इसलिए सेलिब्रेशन ऑनलाइन कम ही देखने को मिला, लेकिन अब कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक में दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नूपुर सेनन-स्टेबिन ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर के फेयरमोंट होटल में बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। इसमें सिर्फ कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए। रस्मों के बाद, एक अटेंडी ने दोनों का उनकी शादी की ड्रेस में एक छोटा सा क्लिप शेयर किया। ऐसा लग रहा है कि यह क्लिप मेन इवेंट खत्म होने के बाद लिया गया था, जब मेहमान कपल के साथ शादी का जश्न मना रहे थे। नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वरमाला होने के बाद बैकग्राउंड में आतिशबाजी शुरू हो जाती है, जिसके बाद वे एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए, हाथ पकड़कर ऊपर उठाते हैं।
दो रीति-रिवाजों से रचाई शादी
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने अपनी शादी की खबर सबसे पहले सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी, जिसमें सिंगर बॉलीवुड एक्ट्रेस को डायमंड रिंग पहनाते हुए शादी के लिए पूछते नजर आ रहे हैं। इसके दोनों की प्राइवेट सेरेमनी में सगाई हुई, जिसमें हल्दी, मेहंदी से लेकर संगीत तक सब कुछ शामिल है। इतना ही नहीं नूपुर और स्टेबिन ने पहले क्रिश्चियन फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन की कैसे हुई मुलाकात
नूपुर और स्टेबिन पहली बार म्यूजिक इंडस्ट्री के जरिए प्रोफेशनली मिले थे। हालांकि, दोनों ने डेटिंग करना तब शुरू किया, जब उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ काम किया, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। बार-बार साथ काम करने के बहाने उन्हें एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका भी मिला और उनका रिश्ता धीरे-धीरे मजबूत होता गया।
