डेस्क: खूबसूरत क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन का कव्वाली नाइट से एक बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सागर भाटिया के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति भी उनके सुरों पर झूमती नजर आ रही हैं। इस खास सेलिब्रेशन में परिवार के करीबी लोग और उनके दोस्त वरुण शर्मा, दिशा पटानी, मौनी रॉय, अमर कौशिक और दिनेश विजान शामिल हुए थे। इस बीच, सिंगर सागर भाटिया की कव्वाली नाइट के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सागर भाटिया ने नूपुर-स्टेबिन की कव्वाली नाइट की बढ़ाई रौनक
इंटरनेट नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। कपल ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की। दिलचस्प और शानदार सेटअप के बीच सिंगर सागर भाटिया शाम को अपने गानों से रोशन करते दिखे और अपनी सुरीली आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कव्वाली नाइट के दौरान नूपुर ने चमकीला गोल्डन लहंगा पहना था, जबकि स्टेबिन बेन ऑल-ब्लैक ट्रेडिशनल कुर्ता सेट में नजर आए। सिंगर ने अपनी शानदार आवाज और एनर्जेटिक वाइब से शाम को स्टेज पर चार चांद लगा दिए।
कृति सेनन ने भी कव्वाली नाइट में की मस्ती
सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन की कव्वाली नाइट का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कृति सेनन अपने परिवार के साथ सागर भाटिया के सुरों पर झूमती दिखीं। इस दौरान वह ब्लू कलर के इंडो वेस्टर्न में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
बहन नूपुर की शादी के बाद भावुक हुईं एक्ट्रेस
कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहन नूपुर और स्टेबिन की शादी की तस्वीरें शेयर कीं। इस पर उन्होंने लिखा, ‘मेरा दिल बहुत खुश है! प्यार, खुशी, आशीर्वाद से भर गाया है। अपनी छोटी बहन को अपने सपनों के प्यार से शादी करते हुए देखकर।’ शादी के लिए नूपुर ने एक व्हाइट गाउन पहना था। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन ने उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस व्हाइट वेडिंग की।
