मनोरंजन

साइड में खड़े सिगरेट फूक रहे थे अरुण गोविल, फैन ने समझा भगवान और लगा दी जोरदार लताड़

डेस्क: रामानंद सागर के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल का आज जन्मदिन है। अरुण गोविल ने अपने एक्टिंग करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है। लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें रामायण के भगवान राम के किरदार ने दिलाई है। आज जन्मदिन के खास मौक पर हम आपको बताते हैं वो किस्सा जब सिगरेट फूंकने पर उनके एक फैन ने उन्हें जोरदार फटकार लगा दी थी। इसके बाद फिर कभी अरुण गोविल ने सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।
अरुण गोविल को भगवान राम समझते थे लोग

अरुण गोविल दूरदर्शन के धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने के बाद जल्द ही घर-घर में मशहूर हो गए। 1980 के दशक में तो लोग उन्हें भगवान राम के रूप में ही देखते थे और उनके पास आकर उनके पैर छूते थे। पहले लॉकडाउन के बाद 2020 में रामायण का दूरदर्शन पर पुनः प्रसारण शुरू होने से इस धारावाहिक को फिर से लोकप्रियता मिली। 2020 में कपिल शर्मा शो में एक उपस्थिति के दौरान, अरुण ने बताया कि एक बार किसी ने उन्हें सिगरेट पीते हुए देखकर डांट लगाई थी। अरुण ने बताया कि यह घटना एक तमिल फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसकी शूटिंग वह भानुमती के साथ कर रहे थे। यह एक पौराणिक फिल्म थी जिसमें वह बालाजी तिरुपति की भूमिका निभा रहे थे और शूटिंग दक्षिण में हो रही थी।

एक फैन ने लगाई थी जोरदार फटकार

अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया। अरुण ने बताया कि उन दिनों वह बहुत धूम्रपान करते थे। उन्होंने याद करते हुए बताया कि एक दिन दोपहर के भोजन के बाद उन्हें सिगरेट पीने की बहुत तीव्र इच्छा हुई, इसलिए उन्होंने एक सुनसान कोने में सिगरेट जलाई। उन्होंने कहा, ‘मैं सेट पर लगे एक पर्दे के पीछे छिप गया, तभी एक सज्जन वहां आए और मुझे घूरने लगे। मुझे उनकी भाषा तो नहीं पता थी, लेकिन उनके हाव-भाव से मैं समझ गया कि वे मुझे गालियां दे रहे थे और मुझसे बहुत नाराज थे।’ अरुण ने फिर भाषा समझने वाले किसी और व्यक्ति को फोन किया और उससे अनुवाद करने को कहा। उन्होंने बताया, ‘उसने जवाब दिया कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हैं।’ अरुण ने फिर कहा कि यह आखिरी बार था जब उन्होंने सिगरेट पी थी। उन्होंने कहा, ‘उस दिन के बाद से मैंने कभी सिगरेट नहीं पी।’ पीटीआई को दिए एक पिछले साक्षात्कार में अरुण ने बताया था कि ‘लोग मुझे अरुण गोविल नहीं, राम कहकर बुलाते हैं और यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’

138 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल में किया काम

बता दें कि अरुण गोविल को भले ही लोग रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए पहचानते हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में 138 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। बॉलीवुड के साथ साउथ की भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया है। साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में उन्होंने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था और खूब तारीफें बटोरी थीं। दमदार एक्टर होने के बाद भी रामायण में निभाया भगवान राम का किरदार पूरे करियर पर भारी पड़ा है। आज अरुण गोविल के जन्मदिन पर फैन्स समेत तमाम फिल्मी सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *