डेस्क: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिला। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले का अंत आखिरी मैच की आखिरी गेंद पर जाकर मिला, जिसमें आरसीबी महिला टीम ने आखिरी ओवर में जीत के लिए बचे 18 रन बनाने के साथ मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी में जहां उम्मीद से खराब प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं फील्डिंग भी बेहतर खराब दिखी जिसमें उन्हें कैच छोड़ने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। वहीं आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की हेड कोच इसे बिल्कुल भी पचा नहीं पा रही हैं और उनका बयान भी सामने आया है।
टीम का प्रदर्शन उम्मीद से काफी खराब रहा
मुंबई इंडियंस महिला टीम की हेड कोच लिसा कीथली ने आरसीबी महिला टीम के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान में कहा कि हमारी टीम से हमें जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी उससे काफी खराब खेल मैदान पर देखने को मिला। मुझे लगता है कि हमने कम स्कोर बनाया था। हमने गेंदबाजी से शुरुआत में दबाव बनाया था जो स्कोर हमने बनाया वह अच्छा था लेकिन अगर हमें आखिरी ओवर में 10 रन और मिल जाते, तो शायद थोड़ा फर्क पड़ सकता था। मैच में बने रहने के लिए यह स्कोर काफी कम था। अहम समय पर कैच को छोड़ना हमारे लिए काफी भारी पड़ गया। बता दें कि आरसीबी की जीत में नादिन डिक्लर्क का बल्ले से अहम योगदान देखने को मिला, जिनका पारी के 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 2 कैच छोड़ दिए थे और अंत में वह मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही।
मुंबई का होगा अब दिल्ली कैपिटल्स से सामना
WPL 2026 में मुंबई इंडियंस की टीम को भले ही उनके पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अब दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। हालांकि उनके पास अपनी गलतियों से सीखने के लिए 24 घंटे से भी कम का समय है। मुंबई इंडियंस को चौथे सीजन में अपना दूसरा मैच 10 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है, जिसमें 8 मुकाबलों में से 4 मुंबई इंडियंस ने तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 4 मैचों को अपने नाम किया है।
