डेस्क :असम सरकार की ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ (War on Drugs) अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। कछार जिले में पुलिस ने एक सटीक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8.2 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर इस सफल ऑपरेशन की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 1.357 किलोग्राम मॉर्फीन जब्त की। शर्मा ने लिखा कि तस्करों ने 8.2 करोड़ रुपये मूल्य के 1.357 किलोग्राम मॉर्फीन की तस्करी की, लेकिन कछार पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।मॉर्फीन एक गैर-सिंथेटिक मादक पदार्थ है जो अफीम से प्राप्त होती है और दर्द के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यहां मादक पदार्थ का कारोबार नहीं चलेगा, यहां उन्हें जब्त कर लिया जाता है। तीन लोग गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त, कारोबार हमेशा के लिए बंद।” एक अधिकारी ने बताया किपुलिस नेजब्ती और गिरफ्तारियों के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
