मनोरंजन

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छलांग ! थिएटर में दस्तक देगी ‘भाभी जी घर पर हैं’, जानें कब होगी रिलीज

डेस्क: छोटे पर्दे पर सालों से दर्शकों को हंसाने वाला मशहूर सिटकॉम ‘भाभी जी घर पर हैं’ अब नए अंदाज़ में दर्शकों के सामने आने वाला है. अपनी चटपटी कॉमेडी और यादगार किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में फिल्म ‘भाभी जी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जहां वही देसी ह्यूमर और मजेदार कहानियां देखने को मिलेंगी.

फिल्म में दर्शकों को शो का वही जाना-पहचाना फ्लेवर मिलेगा, जिसने इसे घर-घर में मशहूर बनाया. अंगूरी भाभी की मासूमियत, विभूति नारायण मिश्रा की चालाकी और मनमोहन तिवारी की नोंक-झोंक बड़े पर्दे पर भी भरपूर हंसी का डोज देने वाली है. खास बात यह है कि फिल्म में शो के चर्चित डायलॉग्स जैसे “सही पकड़े हैं” और “आई लाइक इट” भी सुनाई देंगे, जिससे दर्शकों का कनेक्शन कहानी से बना रहेगा.

दमदार स्टारकास्ट से सजी फिल्म

फिल्म की स्टारकास्ट भी दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. अंगूरी भाभी के किरदार में एक बार फिर शुभांगी अत्रे नजर आएंगी, जो इस रोल से अलग पहचान बना चुकी हैं. उनके साथ आसिफ शेख और रोहिताश गौर भी अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ जैसे जाने-माने कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो कहानी में और रंग भरेंगे.

कब और कहां होगी रिलीज

मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा नवंबर 2025 में की थी, जिसके बाद से ही फैंस इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ‘भाभी जी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ को जी सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, “गली-गली में होगा शोर, क्योंकि भाभी जी की सवारी निकल पड़ी है थिएटर्स की ओर.”

शुभांगी अत्रे का फैंस के नाम खास संदेश

हालांकि शुभांगी अत्रे अब टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिल्म को लेकर उनका उत्साह साफ नजर आता है. उन्होंने पोस्ट के जरिए फैंस से अपील करते हुए लिखा कि वह बेहद खुशी के साथ इस खास प्रोजेक्ट की जानकारी साझा कर रही हैं. शुभांगी ने कहा कि यह सफर दर्शकों के प्यार और भरोसे के बिना संभव नहीं था. उन्होंने आगे लिखा कि यह फिल्म टीम के प्यार, जुनून और मेहनत का नतीजा है, जिसे अब बड़े पर्दे पर लाया जा रहा है. शुभांगी ने अपने फैंस और दर्शकों से इस प्रोजेक्ट को भरपूर प्यार देने की अपील की और कहा कि उनका आशीर्वाद इस फिल्म को और भी खास बना देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *