डेस्क : इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास के आतंकी हमले की विफलता का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है, जिसने गाजा में युद्ध को भड़का दिया था। हलेवी हमले पर इस्तीफा देने वाले सबसे प्रमुख इजरायली अधिकारी हैं।
![](https://newswatch.co.in/wp-content/uploads/2025/01/20250121_204640-1210x642.jpg)