स्थानीय

दरभंगा : विवि संस्कृत विभाग में संचालित उदयनाचार्य पीठ एवं डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन द्वारा 16 जनवरी को होगा राष्ट्रीय सेमिनार

‘पारंपरिक संस्कृत छन्द और आधुनिक संगीत’ विषय पर आयोजित निःशुल्क सेमिनार में सभी सहभागियों को दिया जाएगा प्रमाण-पत्र

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में संचालित उदयनाचार्य पीठ एवं डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में “पारंपरिक संस्कृत छन्द और आधुनिक संगीत” विषय पर नि:शुल्क राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन आगामी 16 जनवरी को पीजी संस्कृत विभाग में किया जाएगा। सेमिनार में मानव विज्ञान केन्द्र ऋषिहुड विश्वविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा के निदेशक प्रो सम्पदानन्द मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन देंगे।
सेमिनार की रूपरेखा की तैयारी के उद्देश्य से विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकान्त झा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ. घनश्याम महतो, मंडन मिश्र पीठ के समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया, विभागीय प्राध्यापिका डॉ. ममता स्नेही, उदयनाचार्य पीठ के समन्वयक डॉ. मोना शर्मा, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा, शोधार्थी सदानंद विश्वास, छात्र नीरज कुमार झा, पूजा कुमारी तथा सहायिका मंजू अकेला आदि उपस्थित थे।
विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकान्त झा ने बताया कि मुख्य वक्ता का संबोधन हरियाणा से ऑनलाइन होगा, जबकि अन्य वक्ता एवं सहभागी ऑफलाइन माध्यम में पीजी संस्कृत विभाग में उपस्थित रहेंगे। फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने कहा कि सेमिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का पंजीयन निःशुल्क है, जिन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। डॉ. आरएन चौरसिया ने बताया कि इस सेमिनार में किसी भी विषय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेकर विशिष्ट विद्वानों के व्याख्यान सुनेंगे तथा विषय पर अपने विचार भी रख सकेंगे। डॉ. मोना शर्मा ने कहा कि सेमिनार अपराह्न 12:30 बजे से विभाग में प्रारंभ होगा। इच्छुक व्यक्ति विभाग में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *