डेस्क: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में शामिल कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या पब्लिक अपीयरेंस नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी से जुड़ी एक बेहद भावुक और खास खबर है. लंबे इंतजार के बाद कपल ने अपने बेटे के नाम से पर्दा उठा दिया है, जिसे जानकर फैंस का दिल खुश हो गया है.
बेटे के जन्म के करीब तीन महीने बाद कटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर एक बेहद सादगी भरी तस्वीर साझा की. इस फोटो में दोनों अपने नन्हें बेटे का हाथ थामे नजर आए. तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन ने फैंस को भावुक कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम बताया विहान कौशल. कैप्शन में कपल ने लिखा कि उनकी जिंदगी एक पल में बदल गई और वे सिर्फ कृतज्ञता महसूस कर रहे हैं.
‘विहान’ नाम का खास मतलब
‘विहान’ नाम का अर्थ होता है नई शुरुआत या सुबह की पहली रोशनी. यही वजह है कि फैंस इस नाम को कपल की जिंदगी में आए नए सवेरे और खुशियों की शुरुआत से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस नाम को बेहद सकारात्मक, सॉफ्ट और खूबसूरत बता रहे हैं.
प्राइवेसी हमेशा रही प्राथमिकता
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया था. इसके बाद दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रखा. शादी से लेकर पैरेंटहुड तक, कपल ने हर बड़े पल को शांति और सादगी के साथ जिया है. बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई और सही समय आने पर ही यह खुशखबरी साझा की.
बधाइयों से भर गया सोशल मीडिया
जैसे ही बेटे के नाम का खुलासा हुआ, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी कपल को नए सफर के लिए बधाई दी. परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, भूमि पेडनेकर और अहाना कुमरा जैसे सितारों ने पोस्ट पर प्यार लुटाया. विक्की कौशल पहले ही यह कह चुके हैं कि पिता बनने के बाद उनकी सोच और जिंदगी दोनों बदल गई हैं.
फैंस को आगे की झलक का इंतजार
अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब कटरीना और विक्की अपने बेटे विहान की पहली पूरी झलक दुनिया के साथ साझा करेंगे. गौरतलब है कि दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में बेहद निजी समारोह में शादी की थी. अब बेटे के नाम के साथ कपल की यह नई पारी और भी खास बन गई है.
