डेस्क: आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 34 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की लोकप्रियता में कोई बड़ी कमी नहीं आई है. मौजूदा समय में जब कई नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, तब भी ‘धुरंधर’ दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. यही वजह है कि पांचवें हफ्ते में कदम रखने के बावजूद यह फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है.
हालांकि पांचवें सप्ताह में फिल्म की कमाई की रफ्तार पहले के मुकाबले धीमी जरूर हुई है, लेकिन इसके बावजूद करोड़ों की कमाई जारी है और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
34वें दिन भी करोड़ों में कमाई
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद मजबूत शुरुआत की थी और इसके बाद चार हफ्तों तक फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया. 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था.
इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने और भी जबरदस्त रफ्तार पकड़ते हुए 253.25 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 172 करोड़ रुपये रहा, जबकि चौथे हफ्ते में भी फिल्म ने 106.5 करोड़ रुपये जोड़ लिए. चार हफ्तों तक लगातार दमदार प्रदर्शन करने के बाद फिल्म ने पांचवें हफ्ते में एंट्री की.
पांचवें हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो:
पांचवें शुक्रवार: 8.75 करोड़
पांचवें शनिवार: 11.75 करोड़
पांचवें रविवार: 12.75 करोड़
पांचवें सोमवार: 4.75 करोड़
पांचवें मंगलवार: 4.75 करोड़
वहीं सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें बुधवार को ‘धुरंधर’ ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
34 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पांचवें बुधवार की कमाई जुड़ने के बाद ‘धुरंधर’ का 34 दिनों का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 786 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इस आंकड़े के साथ फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपनी जगह और मजबूत कर ली है.
‘आरआरआर’ को पछाड़कर नया रिकॉर्ड
कमाई की रफ्तार भले ही पांचवें हफ्ते में धीमी हुई हो, लेकिन उपलब्धियां कम नहीं हुई हैं. 34वें दिन ‘धुरंधर’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, यह फिल्म अब भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
आदित्य धर की इस फिल्म ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ दिया है.
‘आरआरआर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 782 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘धुरंधर’ ने 786 करोड़ रुपये के साथ इसे पार कर लिया और चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया.
अब टॉप-3 में पहुंचना मुश्किल?
‘धुरंधर’ के सामने अब सिर्फ तीन ही फिल्में हैं:
पुष्पा 2 – 1234 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 – 1030 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2 – 860 करोड़ रुपये
हालांकि आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ के लिए राह आसान नहीं है. इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं- प्रभास की ‘द राजा साब’ और थलपति विजय की ‘जन नायगन’. इन दोनों फिल्मों के आने से स्क्रीन शेयरिंग और दर्शकों की संख्या पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.
ऐसे में माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के लिए केजीएफ चैप्टर 2 के 860 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करना बेहद मुश्किल होगा.
