क्या शादी के तीन महिने बाद प्रेगनेंट हुईं अविका गौर? बोलीं- जल्द दूंगी गुड न्यूज
डेस्क: टीवी की मशहूर अभिनेत्री और ‘बालिका वधू’ में आनंदी बनकर घर-घर पहचान बनाने वाली अविका गोर एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लंबे समय के साथी मिलिंद चंदवानी के साथ शादी रचाई और अब उनकी जिंदगी से जुड़ी एक और बड़ी खबर ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. अविका के नए यूट्यूब व्लॉग के बाद सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल की लाइफ में जल्द ही कोई बेहद खास खुशखबरी दस्तक देने वाली है.
अपने लेटेस्ट व्लॉग में अविका ने बताया कि साल 2025 उनके लिए कई नई शुरुआतों और खुशियों से भरा रहा. वहीं, 2026 को लेकर उन्होंने कहा कि यह साल उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा और अहम मोड़ लेकर आने वाला है. अविका ने यह भी बताया कि वह और मिलिंद इस आने वाले बदलाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे लेकर उनके दिल में ढेर सारी भावनाएं हैं.
मिलिंद चंदवानी ने भी जताई अपनी फीलिंग्स
मिलिंद ने भी व्लॉग में इस बदलाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने कहा कि यह ऐसा अनुभव है, जिसकी न उन्होंने कभी योजना बनाई थी और न ही कल्पना की थी. मिलिंद के मुताबिक, यह बदलाव अचानक आया है, लेकिन बेहद खूबसूरत और खास है. जब अविका ने उनसे पूछा कि क्या वे नर्वस महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि थोड़ी घबराहट है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा उत्साह. उनके मुताबिक, नर्वस होना इस बात का संकेत है कि यह बदलाव उनके लिए कितना मायने रखता है.
फैंस को जल्द मिलेगी पूरी जानकारी
अविका ने अपने फैंस से वादा किया कि वह बहुत जल्द इस खबर को पूरी तरह से अपने यूट्यूब फैमिली के साथ साझा करेंगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में ‘बेबी कमिंग सून’ जैसे मैसेज लिख रहे हैं. हालांकि, अभी तक अविका और मिलिंद ने किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके इशारों ने अफवाहों को हवा जरूर दे दी है.
अलग फैसलों के लिए जानी जाती हैं अविका
अविका गोर हमेशा से अपने अलग और बेबाक फैसलों के लिए पहचानी जाती रही हैं. नेशनल टीवी पर शादी करने का उनका फैसला भी इसी का उदाहरण है. इस पर बात करते हुए अविका ने कहा था कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि इस कदम पर लोगों की आलोचना होगी. लेकिन उन्होंने कभी दूसरों की राय को अपने फैसलों पर हावी नहीं होने दिया. बचपन से ही उन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है, चाहे वह कम उम्र में काम शुरू करना हो या फिर शादी का तरीका.
शादी को बताया नए सफर की शुरुआत
अविका ने अपनी शादी को जिंदगी का एक नया और खूबसूरत अध्याय बताया है. उनका कहना है कि उन्हें हमेशा से पता था कि उनकी शादी कुछ खास और अलग होगी. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही यह सफर आसान नहीं रहा और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने विश्वास पर टिके रहना ही उन्हें यहां तक लाया है.अब अविका गोर की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कपल कब इस बड़ी खुशखबरी पर से पर्दा उठाएगा.
