डेस्क: तेज रफ्तार डंपर ने राहगीर को कुचला दिया है. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने सड़क पर एकत्रित होकर विरोध जताया. सूचना पर खंडेला पुलिस पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया. डंपर चालक को गिरफ्तार करने व मुआवजे की मांग कर रहे थे.
राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर तेज, 21 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी खंडेला पुलिस व प्रशासन की समझाइश व आश्वासन के बाद परिजन माने. कोटड़ी लुहारवास से छापोली जाने वाले रास्ते पर कुटिया के पास देर रात हादसा हुआ. मृतक युवक नरेंद्र उर्फ नारुराम जाट कोटड़ी लुहारवास निवासी है. पुलिस डंपर चालक सहित डंपर की तलाश में जुटी है.
