
दरभंगा। दरभंगा में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती कनकणी ठंड से राहत के लिए,दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 की पार्षद रिंकू कुमारी ने अपने निजी स्वयं सहायता राशि से लोगों के दुख तकलीफ को देखते हुए लड़की की व्यवस्था की गई। इस संवंध में पार्षद प्रतिनिधि अरुण शर्मा ने बताया की हमारे वार्ड संख्या 22 में जगह जगह अलाव के लिए अपने निजी राशि से लकड़ी की व्यवस्था की गई है। वार्ड में विभिन्न जगह जिसमे सेनापत,किलाघाट, मसरफ बाजार,पक्की हवेली, बसंतगंज शिवाजी नगर, शिवाजी चौक, वृंदावन घाट, जीतूगाछी श्याम मंदिर, इमली घाट ब्रह्मस्थान ,इत्यादि जगहों पर दो क्विंटल लकड़ी व्यवस्था करके लाभ की व्यवस्था की गई।