गोपालगंज. सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव के एक युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक बसाव गांव के निवासी शमशुद्दीन मोहम्मद का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इजाजुद्दीन बताया गया है.
परिजनों के अनुसार मोहम्मद इजाजुद्दीन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. परिजनों को आशंका है कि अत्यधिक ठंड लगने के कारण उसकी हालत खराब हुई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि युवक की मौत किन कारणों से हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. डॉक्टरों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत ठंड लगने से हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है.
