डेस्क :भारतीय वायुसेना के कार निकोबार एयरबेस का अपग्रेडेड रनवे आज हमारे सीडीएस जनरल अनिल चौहान के हाथों उद्घाटन किया गया है। यह कदम सिर्फ हमारे सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि ईस्टर्न इंडियन ओशियन में भारत की सैन्य ताकत को भी और बढ़ाने के लिए उठाया गया है। यह एयरबेस अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित है जो हमारे समुद्र सुरक्षा के लिहाज से एक अहम स्थान है। यह एयरबेस काफी ऐतिहासिक भी है। शुरुआत में 1942 से 1945 तक जब जापान ने इन द्वीपों पर कब्जा किया था तब यहां का रनवे जापानियों द्वारा बनाया गया था। फिर 1956 में भारतीय वायुसेना ने इसे अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया। इस स्टेशन का मुख्य काम था रिफ्यूलिंग के रूप में काम करना ताकि जो विमान बे ऑफ बंगाल के ऊपर से गुजरते हैं उन्हें ईंधन मिल सके।
