डेस्क :छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को राज्य में कथित ₹3,000 करोड़ के शराब घोटाले से जुड़े दो मामलों में जमानत दे दी। भूपेश बघेल ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे “सच की जीत” बताया। ED के वकील सौरभ कुमार पांडे ने पत्रकारों को बताया, “कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में जमानत दी है। एक मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दर्ज किया था और दूसरा राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो/आर्थिक अपराध विंग (ACB/EOW) ने।” ED ने पिछले साल जुलाई में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद, जब वह जेल में ही था, तब ACB/EOW ने सितंबर में उसे अपने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
