डेस्क :तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका दावा है कि एक मीटिंग के दौरान चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ‘गुस्से में आ गए’ और उन पर ‘उंगली उठाई’। यह टकराव वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और बूथ लेवल अधिकारियों के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ एक बंद कमरे में हुई मीटिंग में ‘कोई कसर न छोड़ने’ का आदेश दिया है और राज्य को घुसपैठियों से मुक्त कराने का वादा किया है। EC के कथित बर्ताव पर बात करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘आप अपने मालिकों के प्रति जवाबदेह हैं। मैं अपने राज्य के लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।
