स्थानीय

दरभंगा : 5 दिन पूर्व से लापता 12वीं की नाबालिग छात्रा की नदी किनारे मिली लाश ! इलाके में मची सनसनी ! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका !

दरभंगा (कुमार शुभम) : जिले से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. 12वीं कक्षा में पढ़नेवाली नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. मृतका राजनंदिनी कुमारी टाउन थानाक्षेत्र अंतर्गत रत्नोपट्टी दरगाह इलाके के निवासी अर्जुन प्रसाद साह की पुत्री थी.

परिजनों के मुताबिक, 26 दिसंबर को दोपहर 1:00 से 1:30 बजे के बीच राजनंदिनी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गई. घर से निकलने से पहले मां से किसी सामान्य बात को लेकर हल्की बहस हुई थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि बात इतनी बड़ी अनहोनी में बदल जाएगी. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज में राजनंदिनी को बाजितपुर के रास्ते जाते हुए देखा गया, इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों की शिकायत पर टाउन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन, 5 दिन तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली. आज सुबह करीब 9 बजे बाजितपुर इलाके में नदी के किनारे राजनंदिनी का शव बरामद किया गया.
शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की बात कह रही है. वहीं, स्थानीय लोग, परिजन और जनप्रतिनिधि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *