डेस्क :भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन पर न सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बल्कि पूरे देश को “धमकाने” का आरोप लगाया। अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच अवैध घुसपैठियों और मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) को लेकर हुई तीखी बहस के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी ने भारत के गृह मंत्री को धमकी दी। उन्होंने कहा कि आप एक होटल के अंदर छिपे हुए थे। अगर हम चाहते तो आप होटल से बाहर कदम भी नहीं रख पाते, और आप भाग्यशाली हैं कि हमने आपको होटल से बाहर जाने दिया।’ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
