अन्य

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, दरभंगा के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी वर्षों से लंबित चल रही प्रोन्नति व स्थानांतरण लागू व्यवस्था लागू करने की मांगो को लेकर दरभंगा में दिया धरना

 

 

प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति लागू पूरी हो, प्रोन्नति व स्थानांतरण लागू होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा : शम्भू यादव

दरभंगा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, दरभंगा के द्वारा लहेरियसराय स्थित धरनास्थल पर शिक्षको ने अपनी मांगो को लेकर धरना दिया गया। राज्यव्यापी आह्वान के तहत लहेरियासराय में संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष, शम्भू यादव की अध्यक्षता में धरना दिया गया। इस कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षको ने एकजुट होकर शिक्षा विभाग की गलत नीतियों के विरुद्ध जोरदार नारेबाज़ी व्यक्त किया। शम्भू यादव ने कहा विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक आज सरकार और विभाग की लापरवाही एवं मनमानी का शिकार होकर भीषण ठंड में आंदोलन को बाध्य हैं, जो सिस्टम के लिए करारा सबक है। उन्होंने कहा पिछले 20 वर्षों से राज्य की शिक्षा-व्यवस्था को मजबूती देने वाले नियोजित शिक्षक,नियम होने के बावजूद प्रोन्नति एवं स्थानांतरण से वंचित हैं। सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित रहकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने में असफल साबित हो रही है। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया बिहार पंचायत/नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली, 2006 व इसके यथा संशोधित नियम 2012 एवं 2020 के कंडिका 15 तथा 16 में स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद

नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में नियमित प्रोन्नति मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति 12 वर्ष की सेवा पर कालबद्ध वेतन उन्नयन

अब तक लागू नहीं किया गया है, जो शिक्षा विभाग की गंभीर वित्तीय अनियमितता का द्योतक है। उन्होंने कहा दिव्यांग एवं महिला शिक्षकों को अंतर-नियोजन इकाई स्थानांतरण तथा पुरुष शिक्षकों को अंतर-जिला एवं पारस्परिक स्थानांतरण की नीति उपलब्ध होने के बावजूद उसे लागू न करना शिक्षकों के आर्थिक, मानसिक एवं पारिवारिक शोषण के समान है।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी

नियोजित शिक्षकों को नियमावली अनुसार पूर्ण अधिकार मिलने तक हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

जिला उपाध्यक्ष, प्रशांत कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा नियोजित शिक्षकों ने हर अधिकार संघर्ष से प्राप्त किया है। यदि अविलंब मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और अधिक तीव्र किया जाएगा। उन्होंने विशिष्ट शिक्षकों को एरियर भुगतान में हो रही देरी और अनावश्यक परेशानियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया और सभी श्रेणी के शिक्षकों को एकजुट रहने का आह्वान किया।

जिला प्रधान सचिव, कमरे आलम ने विभाग की लापरवाही पर गहरी चिंता व्यक्त की, उन्होंने हिन्दी माध्यम विद्यालय शनिवार को तथा उर्दू माध्यम विधालय गुरुवार को पूर्व की भांति मध्यांतर तक संचालित किया जाय एवं सरकार जबतक सेवा निरंतरता व प्रोन्नति का लाभ नहीं देगी तब तक हमलोग सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करते रहेंगे। आंदोलन को शिक्षक संघ बिहार के सौरभ कुमार सिंह, विजय कुमार मंडल, संजय कुमार ने अपना समर्थन दिया।

मौके पर शंभू यादव प्रशांत कुमार झा कमरे आलम के अलावे संजीत कुमार राय,एकराम हैदर चंद्रभान सिंह यादव अजय कुमार मिश्रा दिनेश पासवान रामनंदन मोची,मो अलाउद्दीन,प्रमोद कुमार शाह,संजय कुमार,लक्ष्मण पासवान,मुकेश कुमार राय,अरुण कुमार राम,मो जमशेद,विद्यानंद ठाकुर,मो अकबर अली,शारदानंद झा,राजकुमार,मो रिजवान,परवेज आलम,शिव कुमार यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को एक ज्ञापन सौंपा तत्पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *