अन्य

31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को दो दिवसीय 33 वीं पुष्प प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आगाज लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में सजेगी फूलो की बगिया

दरभंगा। उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा के द्वारा 33वी पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी जो प्रधान पोस्ट ऑफिस, लालबाग, दरभंगा के सामने है वहां आयोजित किया जाएगा। किस संबंध में जानकारी देता हुए डॉ लता खेतान ने बताया आज मंगलवार को प्रदर्शनी में लगने वाले गमले का मूल्यांकन किया गया। और इसके गमलो को व्यवस्थित तरह से रखा जा रहा है, आज विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। पुष्प प्रदर्शनी एवं आनंद मेला के उद्घाटन के बीच बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विनर और रनर होने वाले गमले का चयन किया जा रहा है। 31 दिसंबर को प्रातः पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा और इस समय विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। सुबह 31 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा उद्घाटन भी होगा और उसके उपरांत या पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। 1 जनवरी 2026 को 10 बजे से लेकर प्रातः 10 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक या पुष्प प्रदर्शनी आमजन के लिए खुली रहेगी। शहर के लालबाग हसन चौक स्थित लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में सजी फूलों की बगिया को लेकर के जनमानस में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से 33वीं पुष्प प्रदर्शनी में शहर ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों से भी लोग भाग लेने को तत्पर है। पुष्प प्रदर्शनी के में पर्यावरण के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने और इसकी रक्षा को लेकर आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को स्कूली बच्चों के द्वारा एक रैली का आयोजन हुआ। हाथो मे प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा से जुड़े स्लोगन लिखे पोस्टर लिए बच्चे शहर के बीच भ्रमण किये। उनके बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। संस्था के महासचिव राघवेंद्र कुमार ने बताया की प्रदर्शनी में आए बच्चों को पर्यावरण बचाओ ग्रीनरी हरित क्षेत्र बढ़ाओ इस पर पेंटिंग कंपटीशन आयोजित किया गया रैली को हरी झंडी,अनिल भल्ला , डॉ राम बाबू खेतान, डॉ लता खेतान,ने किया,रैली का नेतृत्व डॉ मिनी प्रियदर्शिनी, प्रकाश रंजन सिंह,मुकेश खेतान, तरुण मिश्रा, सुशील पांडे ने किया । मनोज डोकानियां ने मंच संचालन कर बच्चो को पेंटिंग थीम देकर प्रोत्साहित किया ।

समिति के द्वारा आयोजित पेंटिंग कंपटीशन में 22 स्कूलों के 457 बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप A को पिक्चर में रंग भरना था, ग्रुप बी में बच्चों को पब्लिक गार्डन बनाना था और ग्रुप सी में अरावली को बचाओ पर पेंटिंग तैयार करनी थी। संजय सिंह, अरुण सर्राफ,शंकर कुमार,राज कुमार पासवान,अजय पासवान, कमरे आलम ने निर्णायक मंडली का साथ दिया और उन्हें मोमेंटो और शाल देकर सम्मान किया गया। विनोद पंसारी और विनोद सरावगी ने मिलकर पूरे कार्यक्रम का जायजा लेकर कुशल मार्गदर्शन किया। दोपहर में पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक और विशेषज्ञो के निर्णायक मंडल द्वारा करीब 300 प्रकार के पौधों का विभिन्न ग्रुप मे बंटे पौधा में श्रेष्ठ पौधों को चयनित किया। निर्णायाक मंडल में पीडीयूसी,पिपरा कोठी (पूर्वी चम्पारण) से डा. टीपी महतो, डा. निहारिका कंठ, डा. के प्रसाद डा. टी हेनरी चानू, दिल्ली से डा अनिल कुमार भल्ला, दरभंगा से डॉ आरपी सिंहा,डॉ विद्यानाथ झा, डा रहमतुल्लाह, डॉ जयशंकर प्रसाद समस्तीपुर से प्रमोद कुमार, मुजफ्फरपुर से सुजीत कुमार प्रमुख थे। मंगलवार को किंग ऑफ़ द शो (श्रेष्ठ पत्तेदार पौधा), क्वीन ऑफ़ द शो (श्रेष्ठ फूल) प्रिंस ऑफ़ द शो (श्रेष्ठ कांटेदार पौधा) प्रिंसेस ऑफ़ द शो (कट फ्लावर में श्रेष्ठ) घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *