अन्य

मोमोज के ठेले से मेडिकल कॉलेज तक: ब्यूटी झा की प्रेरक कहानी

नई दिल्ली | NEET Success Story

बिहार के मधुबनी की रहने वाली ब्यूटी झा ने साबित कर दिया कि हालात चाहे जैसे हों, मेहनत से हर सपना पूरा किया जा सकता है। पिता की नौकरी छूटने के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए ब्यूटी ने दिल्ली में मां के साथ मोमोज का ठेला लगाया और इसी बीच NEET परीक्षा की तैयारी जारी रखी।

दिन में ठेले पर काम और रात में ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए ब्यूटी झा ने NEET 2023 में 4809 रैंक हासिल की। सीमित संसाधनों के कारण उन्होंने यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से पढ़ाई की। आज वह देश के प्रतिष्ठित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं।

ब्यूटी झा की सफलता उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो आर्थिक तंगी को अपनी राह की बाधा मान लेते हैं। उनका सपना है कि वह आगे चलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों का इलाज कर सकें।

आशुतोष झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *