
दरभंगा। एन एच 27 पर होटल हाईवे हवेली परिसर में नव वर्ष को लेकर रेस्टोरेंट निरवाना का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दरभंगा ग्रामीण विधायक, ईश्वर मंडल सहित कई अतिथियों ने पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शोएब अहमद खान ने कहा यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से शाकाहारी रहेगी। हाईवे हवेली की सफलता के बाद यह नई शुरुआत की गई है। निरवाना के उद्घाटन के मौके पर दरभंगा से लेकर मधुबनी तक के उनके चाहने वाले इस अवसर पर पहुंचे थे। डॉ. शोएब अहमद खान को इस नए रेस्टोरेंट के खोले जाने के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूरी तरह से शाकाहारी यह रेस्टोरेंट नव वर्ष के मौके पर खोली गई है। नव वर्ष सेलिब्रेट करने के लिए युवाओं की यह पहली पसंद होगी। बेहतर सुविधा और उत्तम व्यवहार के साथ लोगों को निरवाना अपनी सेवाए दे पाएगा। इस उद्घाटन के मौके पर परिवार सहित उनके चाहने वाले सभी लोग मौजूद थे।