राष्ट्रीय

राहुल गांधी के ‘अपने’ ने खोली INDI की पोल! पूनावाला बोले- कोई गठबंधन नहीं, यह तो तीन तलाक की ओर

डेस्क :भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को INDI गठबंधन में गहरी कलह का आरोप लगाते हुए इसे एक “टुकड़े-टुकड़े” गठबंधन बताया, जिसमें कोई मिशन या विजन नहीं है। ये टिप्पणियां राहुल गांधी के करीबी सहयोगी प्रवीण चक्रवर्ती द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के राज्यों के ऋण की तुलना करने वाले आंकड़े साझा करने के बाद आई हैं। ANI से बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी के सहयोगी प्रवीण चक्रवर्ती द्वारा स्टालिन के मॉडल के मुकाबले योगी आदित्यनाथ के मॉडल का समर्थन करना राहुल गांधी के रुख को दर्शाता है। पूनावाला ने जोर देकर कहा कि दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में INDI गठबंधन केवल कागजों पर ही मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *