डेस्क :दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों के उल्लंघन और हुड़दंग को रोकने के लिए विशेष योजना बनाई है, जिसमें बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। नए साल के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इस बार कड़ी नजर रखी जाएगी।
