बिहार

उजासः बाल विज्ञानियों ने किसानों के जीवन को रोशन किया

मिर्जापुर :बाल विज्ञानियों ने अपनी खुद की आइडिया से कृषि उपकरण,इलेक्ट्रिक डोरमेट और स्मार्ट टीवी फार चाइल्ड आइज सेफ्टी मॉडल तैयार कर किसानों,बच्चों के जीवन में रोशनी लाने का सराहनीय प्रयास किया।गोभी,मूली,बैंगन,टमाटर आदि के पौध खेतों में बिना कमर झुकाए रोपने के साथ ही पानी देने की मशीन,मूली धोने की मशीन राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी हुए हैं। साथ पेटेंट कराने के लिए फाइल किया जा चुका है। वहीं इलेक्ट्रीक डोरमेट घर के कमरे,कार्यालय के फर्श को गंदा होने से बचाने का काम करते हैं। बस आप को आटोमेटिक मशीन पर खड़े होने की जरूरत होगी। यही नहीं एक छात्रा ने टीवी देखने से बच्चों को आंखो को सुरक्षित रखने के लिए ऐसी स्मार्ट टीवी का मॉडल बनाई है।

जिससे घंटों प्रतिदिन टीवी देखने के बावजूद आंख पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। मां के फटकार के बाद बना डाला आटोमेटिक डोरमेट मिर्जापुर। सिटी ब्लाक के मवैयाघाट निवासी और पालीटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्र जय प्रकाश बिंद ने मां की फटकार के बाद ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक मशीन की मॉडल बनाई है। दरअसल जय प्रकाश अपने घर के कमरे में गंदा लगा चप्पल पहन कर चला गया था। इससे फर्श धूल-मिट्टी से गंदा हो गया। इससे मां ने दुखी होकर फटकार लगा दी। मां की यही डाट जयप्रकाश को कुछ नया कर गुजरने की राह सुझाई। और जयप्रकाश ने एक ऐसी आइडिया के तहत लोहे का चौकोर फ्रेम बनाकर बीच में ब्रश लगा दिया। जालीनुमा फ्रेम में प्लेट लगाकर मोटर से कनेक्ट कर दिया। जिससे ब्रश अपनी जगह पर वाइब्रेट करने लगा। लेकिन इस तरह से फिट किया कि चप्पल पहन कर ब्रश तभी वाइब्रेट करेगा और जैसे ही हटेगा अपने आप बंद हो जाएगा। इस प्रक्रिया में जूता-चप्पल की तली पूरी तरह से साफ हो जाता है। इलेक्ट्रिक डोरमेट को ऑफिस, कंपनी, म्यूजियम,स्कूल, हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश पर लगाना खासा लाभ दायक होगा। पेटेंट के लिए फाइल किया गया असंगठित क्षेत्र के नव प्रर्वतकों की प्रदर्शनी में जनपद स्तर की प्रदर्शनी में राज्य प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ है। जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर की ओर से पटेंट फाइल करवा दिया गया है। 8000रुपये, प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह भी मिल चुका है। नागेंद्र ने बनाई बिना झुके गोभी रोपने,पानी देने की मशीन जय हिंद विद्या मंदिर अहरौरा के 11 वीं क्लास का छात्रा नागेंद्र मौर्य ने अपने पिता को खेत में कमर झुकाकर गोभी,टमाटर,बैंगन रोपने और पौधों को पानी देने के कष्टकारी को देख परेशान हाल एक ऐसी मैकेनिकल मशीन इजाद की है जिससे बिना कमर झुकाए खड़े-खड़े एक साथ गोभी,टमाटर,बैंगन,मिर्च,पपीता,ककड़ी,तरबूज आदि रोपने के साथ ही पौधों की जड़ों में पानी भी दे देगा। मशीन कम समय में अधिक पौधों की रोपाई करने के साथ ही मजदूरों की मजदूरी की बचत के लिए फायदेमेंद साबित होगा। नागेंद्र का मानना है कि देश में बहुतायत सब्जियां उगाई जाती हैं। मशीन सब्जी के पेड़ लगाते हुए पानी भी देती है। प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित है। नागेंद्र के मॉडल को चार हजार रुपये का पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी जनपद स्तर पर मिल चुका है। बिना हाथ लगाए मूली धो देगी मशीन नगर पालिका इंटर कालेज अहरौरा के कक्षा 10वीं के छात्र प्रीतम कुमार ने किसानों के लिए मूली धोने की मशीन बनाई है। ठंड के मौसम में खेते से मिट्टी से सनी मूली को ठंडे पानी,बर्तन या तालाब आदि के पानी में मूली धोने के असाधारण कार्य को आसान बना देगा। इससे किसानों की मूली को कम मेहनत में अधिक से अधिक मूली को पलक झपकते ही साफ कर देगा। प्रीतम का मॉडल भी राज्य स्तर पर इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। और प्रीति ने बनाई स्मार्ट टीवी मिर्जापुर। नगर के कटरा बाजीराव स्थित सुंदर-मुंदर नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की 9 कक्षा की छात्रा प्रीती चौधरी स्मार्ट टीवी फार चाइल्ड आइस सेफ्टी मॉडल तैयार किया है। इसे देखने पर आंखो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इनका मॉडल जिला विज्ञान क्लब के विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता जनपद,मंडल स्तर से राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है। प्रीती को पांच हजार रुपये का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *