अन्य

मैथिली अकादमी, पटना में तालाबंदी के खिलाफ अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा के तत्वाधान में आयुक्त कार्यालय के समक्ष दिया गया धरना

दरभंगा। अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा के तत्वाधान में लहेरियासराय स्थित आयुक्त कार्यालय, दरभंगा प्रमंडल के समक्ष धरना स्थल पर पटना में ताला लगें मैथिली अकादमी कों सरकार से सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने और वहां से प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को पन: पदस्थापित की मांग को लेकर संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा की अध्यक्षता एक दिवसीय धरना दिया गया। संचालन मिथिला संघ के उपाध्यक्ष रामनाथ पंजीयार द्वारा किया गया। युवा छात्र नेता दीपक झा ने कहा मैथिली अकादमी में ताला लगाना मिथिला क्षेत्र के लाखों करोड़ों मैथिली भाषी का उपेक्षा हैं। हमारे मिथिला भाषा, साहित्य, संस्कृति के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए अभिलंब मैथिली अकादमी को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाएं अन्यथा हम युवा छात्र ऐसे मिथिला विरोधी नीति के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कों मजबूर होंगे। वहीं कार्यक्रम को संबोधन करते हुए समाजसेवी प्रियंका झा ने कहा यह मैथिली अकादमी पर ताला नहीं हमारे मिथिला संस्कृति पर ताला लगा हैं। इसको किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार हमारी नहीं सुनती तों हम मिथिला क्षेत्र के विधायक सांसद कों भी चैन से नहीं सोने देंगे। मिथिला से लेकर बिहार की राजधानी पटना तक हम आंदोलन कर मैथिली अकादमी को चालू करवाऊंगी। छात्र नेता शरद सिंह ने कहा मिथिला क्षेत्र के लोग ने यहां से एनडीए को बड़ी जीत दिलाई हैं और सरकार बदले में मिथिला क्षेत्र के लोगों को मैथिली अकादमी बंदकर उपेक्षा कर रहीं हैं। संघ के अध्यक्ष, विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा ने कहा मैथिली अकादमी से अनेकों पुस्तकें छपीं हैं। यह संस्था मिथिला का धरोहर है। इसके साथ उपेक्षा मैथिलवाशि कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम आज धरना के माध्यम से आयुक्त और जिलाधिकारी से मांग किए की अभिलंब हमारी मांगों को बिहार सरकार तक पहुंचाएं अन्यथा हमारी संस्था अखिल भारतीय मिथिला संघ मैथिली अकादमी को चालू करवाने की मांग को लेकर अनवरत संघर्ष करेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में संघ के कुन्दन सिंह क्रांति, राघवेन्द्र झा जी विभूति झा, अमन, समीर, अलफाज ने धरना कार्यक्रम को संबोधित कर एक स्वर में मैथिली अकादमी को चालू करवाने की बात कही। धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता रौशन कुमार झा ने किया। धरना पर मुन्ना कुमार, विपिन कुमार सिंह, गणेश मंडल, रौशन कुमार, संजय राम, राकेश कुमार सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *