Political बिहार

मांझी के बयानों पर बेटे की नसीहत ‘संगठनात्मक मर्यादा में रहना जरूरी’,बिहार NDA में बढ़ी बेचैनी

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के हालिया बयानों को लेकर पार्टी के भीतर ही असहजता दिखाई देने लगी है। इस मुद्दे पर उनके पुत्र और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने सार्वजनिक रूप से संयम बरतने की सलाह दी है। संतोष सुमन ने कहा कि पिता जी के विचार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उन्हें संगठनात्मक मर्यादा और सीमाओं के भीतर रहकर अपनी बात रखनी चाहिए।

दरअसल, राज्यसभा सीट की दावेदारी को लेकर जीतन राम मांझी के तीखे तेवर हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे हैं। एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि हम पार्टी को राज्यसभा सीट नहीं मिलती है तो संतोष सुमन को मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। इसके अलावा, जनप्रतिनिधियों द्वारा कमीशन लेने से जुड़ी उनकी विवादास्पद टिप्पणी ने भी एनडीए गठबंधन में तनाव बढ़ा दिया।

बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने इस पूरे घटनाक्रम पर संतुलित रुख अपनाते हुए कहा कि गठबंधन की राजनीति में आपसी विश्वास और एकता सबसे अहम है। संरक्षक के बयान पार्टी के लिए मार्गदर्शक होते हैं, लेकिन गठबंधन की मर्यादा बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है।

पिता और पुत्र के बीच इस तरह का सार्वजनिक मतभेद बिहार की राजनीति में दुर्लभ माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार इसे बिहार एनडीए के भीतर उभरती नई चुनौतियों के संकेत के रूप में देख रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार से अप्रैल 2026 में राज्यसभा की पांच सीटें खाली होने वाली हैं। इन सीटों के बंटवारे को लेकर हम पार्टी अपनी दावेदारी जता रही है। जीतन राम मांझी पुराने राजनीतिक वादों का हवाला देते हुए नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं, जिससे आने वाले दिनों में एनडीए की अंदरूनी राजनीति और गर्माने के आसार हैं।

आशुतोष झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *