स्थानीय

अंबेडकर नगर में बन रहे जाति आधारित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पर लगे रोक, हो कानूनी कार्रवाई : आरके दत्ता

सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस, स्थानीय लोग कर रहे ‘अंबेडकर भवन’ की मांग

 

दरभंगा (नासिर हुसैन)। सदर थाना क्षेत्र स्थित अम्बेडकर नगर, गंगवारा में निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों और ठेकेदार के बीच चल रहे विवाद में सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने मामले की जांच की और दोनों ओर से लोगों को थाना पर आकर अपनी बात कागजातों के साथ रखने को कहा। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस बीच अम्बेडकर नगर के लोगों ने चल रहे निर्माण को गलत बताया और इसे रोके जाने की मांग की।

 

अम्बेडकर नगर निवासी व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला शान्ति समिति सदस्य, आरके दत्ता ने कहा कि यह गलत एवं दिग्भ्रमित कर जाति विशेष नोनिया समाज का भवन बनाए जाने का विरोध है। आर के दत्ता ने बताया कि

इस अम्बेडकर नगर में उक्त जगह पर अम्बेडकर भवन बनाने के लिए सामाजिक स्तर पर पहल

की गई थी। बात को बदलते हुए किसी और भवन को बनाना गलत है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री, मंत्री सहित कई पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना दी है। उन्होंने बताया कि मौजा- गंगवाड़ा, थाना नं. 50 अंचल- सदर,जिला- दरभंगा

के अंतर्गत पूर्व विधान पार्षद, संजय झा द्वारा अनुशंसित मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत दरभंगा सदर प्रखंड के नमक सत्याग्रह भवन नोनिया, बिंद, बेलदार, सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, जिसका खेसरा नं. पु०- 67, नया खेसरा -176, में करने की अनुशंसा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्य

प्रारम्भ होने की तिथि 09.03.2024 एवं कार्य पूर्ण करने की अवधि तीन माह निर्धारित की गई थी। गंगवाड़ा, थाना नं0- 510, अंचल- सदर, दरभंगा के अंतर्गत असंवैधानिक ढंग से जाति आधारित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि उक्त समय व तिथि पर भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कर अब शुरू किया गया है, जो असंवैधानिक है। दूसरी ओर, उक्त सामुदायिक भवन का निर्माण खेसरा नं० पुराना – 67, नया खेसरा 176, में निर्माण कार्य 171. बनाम

आरम्भ नहीं कर खेसरा नं.- 68 पुराना, नया खेसरा बिहार सरकार गौशाला सोसाइटी की भूमि पर दबंगों के इशारे पर

किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत व निराधार है। ज्ञात हो कि

खेसरा पुराना पर 68, नया खेसरा के पश्चिम 171, अम्बेडकर नगर, गंगवाडा में एवं सदर अस्पताल अवस्थित है। उक्त जगह अम्बेडकर नगर, गंगवाड़ा महादलित व मजदूर बहुल इलाका है,जहाँ के निवासियों के द्वारा वर्ष 2003 में निवर्तमान अनुमण्डलाधिकारी रघुनाथ प्रसाद की उपस्थिति में उक्त भूमि को अम्बेडकर भवन निर्माण हेतु चयनित किया गया था। खेसरा नं0- 68 पुराना, खेसरा नया – 171, में वर्तमान ठीकेदार व विभागीय कर्मियों के द्वारा किसी प्रकार का जाति आधारित सामुदायिक भवन बनाना कहीं से भी उचित नहीं है। आवेदनकर्ता आरके दत्ता ने अवैध व असंवैधानिक रूप से जाति आधारित सामुदायिक

भवन निर्माण कार्य पर अविलम्ब रोक लगाने एवं असंवैधानिक कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो आगे धरना-प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र के लिए संघर्ष करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *