बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार को ढाका में एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़क उठी. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. विस्फोट के बाद भड़की भीड़ ने देर रात को ढाका यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की, जिससे दहशत फैल गई. हमलावर काजी नजरुल इस्लाम की कविताएं और धार्मिक नारे लगाते हुए टेबल-कुर्सियां तोड़ते रह।हिंसा और बवाल के बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद आज ढाका पहुंच रहे हैं. वे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से बांग्लादेशी एयरलाइंस की फ्लाइट से ढाका के लिए रवाना हो चुके हैं. तारिक की फ्लाइट दोपहर करीब 12 बजे ढाका में लैंड करेगी, जहां बीएनपी ने लाखों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत की तैयारी की है. वहीं, तारिक रहमान की वापसी को पार्टी फरवरी 2026 के चुनावों से पहले बड़ा राजनीतिक बढ़त मान रही है।
इससे पहले 19 दिसंबर को छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई थी. गृह मंत्रालय के प्रभारी मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. खुदाबख्श को पिछले साल 11 नवंबर को मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था. वह बांग्लादेश पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय शांति अभियानों का व्यापक अनुभव है. उन्होंने मई 1996 में पूर्वी स्लावोनिया में संयुक्त राष्ट्र संक्रमणकालीन प्रशासन (UNTAES) में कार्यभार संभाला, जहां उन्होंने पहले उप-क्षेत्र प्रमुख और बाद में मिशन के दो क्षेत्रों में से एक में क्षेत्र प्रमुख के रूप में कार्य किया। बता दें कि 12 दिसंबर को इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी पर हुए हमले और मौत के बाद गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी और विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी. इसी पृष्ठभूमि में खुदाबख्श चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है।
